News27Dsr खबर का असर, हुसैनाबाद में नाली का पट्टी तत्काल कराया गया ठीक

खबर का असर….

झारखंड/पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय सह नगर पंचायत हुसैनाबाद क्षेत्र के नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य के एक माह के पूर्व हीं टूटने-फूटने की खबर न्यूज27 डीएसआर में बीते दिन प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. जिसका असर तत्काल हुआ और खबर प्रकाशित के बाद तत्काल नवनिर्मित टूटे-फूटे नाली की पट्टी को ठीक कर दी गई है.

Scroll to Top