दिल्ली में सड़क दुर्घटना में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा निवासी आकाश दुबे  की हुई मौत..

फोटो: आकाश दुबे

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूर्वडीहा के संजय दुबे के पुत्र आकाश दुबे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक आकाश दुबे दिल्ली में एक आईटी कंपनी में बतौर इंजीनियर के रूप में काम करता था. वह ड्यूटी से अपने घर आ रहा था इसी दौरान पीछे से जोरदार लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों एवं दिल्ली पुलिस के सहयोग से स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि आकाश दुबे पिछले तीन साल से दिल्ली में ही नौकरी करता था उसकी एक बहन भी साथ में रहती है वह भी इंजिनियर है और वहीं नौकरी करतीं हैं. वह एक सप्ताह पहले अपने गांव पूर्वडीहा आई है. फिलहाल आकाश दिल्ली में अकेले था. पूर्वडीहा के सत्यपाल दुबे उर्फ बबलू दुबे जो गुड़गांव में रहता है उसने बताया कि मृतक आकाश का पोस्टमार्टम कराकर शव दिल्ली से पूर्वडीहा के लिए गुरुवार को ही भेज दिया गया है. शव आज दोपहर तीन बजे तक पूर्वडहा पहुंच चुका है. दाह संस्कार कोयल नदी तट पर किया जाएगा.

Scroll to Top