पलामू: कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में छः मुहान पर किया गया विरोध प्रदर्शन

झारखंड: पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में अमेरिका से प्रवासी भारतीय के साथ हुई दुर्व्यवहार को लेकर स्थानीय छः मुहान चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि विदेश में अगर भारतीय नागरिक हैं उन्हें अगर वापस लाना है तो निश्चित रूप से लाना चाहिए मगर जिस प्रकार अमेरिका ने भारतीयों के साथ व्यवहार किया है उसका में कड़ी निंदा करते हैं देश की सरकार का जिम्मेवारी है अगर उनके नागरिक विदेश में है तो उनका सम्मान के साथ वापस लाया जाए ना की हथकड़ी बांधकर क्रिमिनल की तरह व्यवहार किया जाए, देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है इस मामले में देश के प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए सिर्फ ट्रंप ट्रंप नहीं खेलना चाहिए आगे जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि भारत के लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह ट्रंप को जीतने के लिए हवन और यज्ञ कर रहे हैं वही ट्रंप उनके नागरिकों को लाठी मारकर अमेरिका से बाहर फेंक रहा है पीएम मोदी ने अमेरिका जाकर ट्रंप का प्रचार किया ट्रंप को भारत बुलाकर नमस्ते ट्रंप किया भारत के हजारों साधु संतों ने ट्रंप को जीतने के लिए व्रत रखकर हवन पूजन किया. अमेरिका ने भारत के लोगों को हाथ में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों से बांधकर कचरा की तरह फेक दिया मगर पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर के मुंह से एक शब्द नहीं निकला मोदी कुंभ में डुबकी लगाते रहे और तो और रिपोर्ट किए गए लोगों को रिसीव करने कोई मंत्री नहीं गया अमेरिका से आए लोग रोते रहे मगर सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ा भारत रिपोर्ट हुए लोगों ने बताया कि 40 घंटे तक कैसे उनके हाथ पैर जंजीर से बांध कर रखा गया उन्हें वॉशरूम जाने तक की भी इजाजत नहीं थी. बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी उनकी बेड़ियां खोली नहीं गई. मजबूर होकर वह लोग खिसकाते हुए वॉशरूम तक गए. जब अमेरिका ने भारत के नागरिकों के साथ पैर बांधकर भेड बकरियों की तरह अपनी जहाज में बिठाया तब उन लोगों को यह भी नहीं बताया कि उनके कहां ले जा रहा है डर के मारे सारे लोग कांप रहे थे अपनी किस्मत को कोष रहे थे. आज पूरा दुनिया में भारत की बदनामी हो रही है, भारत के नेतृत्व में सवाल उठ रहा है लोग पूछ रहे हैं कि क्या भारत कोलंबिया से भी कमजोर हो चुका है इस घटना का कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है. मौके पर प्रदेश के नेता रामाशीष पांडे शमीम अहमद राइन, मिथिलेश सिंह, ईश्वरी प्रचार सिंह, विद्या सिंह चेरो, सन्नू खान, अमरेश पांडे, सुरेंद्र तिवारी, शेरखान, सच्चिदानंद मिश्रा, जातरू उरांव, अजय साह, महानगर अध्यक्ष राजेश चौरसिया, मिट्ठू खान, एमडी फैयाज, तुलसी पासवान, अनिल सिंह, विकास पांडे, सुधीर सिंह, मोहम्मद बादल, देवन शुक्ला, उमेश यादव, सुधीर सिन्हा, छोटू पाठक, छोटू चंद्रवंशी इत्यादि उपस्थित थे.

Scroll to Top