
पलामू: लोकसभा में सांसद विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ करने के मामले को उठाया है.
सांसद ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है. परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। विदित है कि डालटनगंज से रांची-कलकता रांची – डालटनगंज एवं डालटनगंज – पटना – वाराणसी – पटना – डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी, परंतु चियांकी एयरपोर्ट की बाउंड्री सुरक्षित है. संबंधित प्रतिवेदन जिला से राज्य सरकार को प्राप्त हो चुका है. राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में वांछित कार्रवाई नहीं कि जा रही है, जिससे पलामू एवं आस-पास के जिले के निवासियों को वायुयान यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यदि हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से रांची – कलकता – रांची – डालटनगंज एवं डालटनगंज – पटना – वाराणसी – पटना – डालटनगंज तक की प्राप्त हो जाती है तो इस क्षेत्र को औद्योगिकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी.
सांसद ने लोकसभा में कहा कि रांची से डालटनगंज और डालटनगंज से रांची की यात्रा में 6 से 7 घंटे वतक सफर करना पड़ता है. यदि हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त हो जाती है तो यह यात्रा डेढ़ घंटे से भी कम समय में रांची से डालटनगंज एवं डालटनगंज से रांची की पूरी हो जाएगी.
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री से पलामू के चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की.