जमीनी विवाद में मारपीट, बारह घायल, एक रेफर

Santosh Shrivastav/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल अन्तर्गत देवरी ओपी क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए, जबकि नौ लोगो को चोटे आयी है, घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक घायल सरोज राम को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया, जानकारी के अनुसार सरोज राम घर बनाने के लिए ईट गिरवा रहा था उसी क्रम में दूसरे पक्ष ने रोक जिससे विवाद होने पर मारपीट हो गया.

Scroll to Top