
गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसाई से 29 जनवरी को सोने-चांदी के आभूषण लेकर व्यापारी करने जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूटपाट कर फरार हो गए थे. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया की रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और टीम ने छापेमारी कर लूट का सोने-चांदी व घटना में प्रयोग किया हुआ मोटरसाईकल,एक देशी कट्टा एवं गोली पुलिस ने बरामद किया है.इस घटना में संलिप्त गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार भुईयां ऊर्फ कुजूर एवं मिथुन कुमार महतो दोनों खटाल टोला यदुवंशी नगर नामकुम रांची के रहने वाला है.
वहीं तीसरा अपराधी विशाल कुमार चौधरी कुंड मुहल्ला डाल्टनगंज पलामू एवं चौथा अपराधी अभिषेक कुमार चौधरी हॉस्पिटल रोड़ रंका का रहने वाला है. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भुक्तभोगी स्वर्ण व्यवसाई के बेटा का दोस्त है अपराधी अभिषेक चौधरी इसी ने रेकी कर अन्य तीनों अपराधियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराया था, वहीं आरोपी विशाल चौधरी, अभिषेक चौधरी मौसेरा भाई है, साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी कुछ लूटपाट के जेवर लेकर फरार है पुलिस उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
इस घटना में शामिल गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
डाल्टनगंज,रांची सहित अन्य कई जिलों में भी कर चुके हैं लूटपाट