धूमधाम से हुआ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, भंडारा का आयोजन

झारखंड: आज माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि अर्थात् बसंत पंचमी के दिन हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह पर धूमधाम से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय सहित अन्य कई शिक्षण संस्थान एवं शहर, गांव, टोले के चौक चौराहे पर पंडाल सजाकर मां जगत जननी विद्या के देवी सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना की गई.

वहीं पांडू के ए टू जेड कोचिंग सेन्टर एंड कंप्यूटर सेन्टर में भी धूमधाम से कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के साथ-साथ सैकड़ों विद्यार्थीयों ने रंग-बिरंगे परिधान में सुसज्जित होकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किये.तो वहीं पांडू के मुसीखाप गांव में गणपत क्लब के सदस्य एवं हंसवाहिनी क्लब के सदस्य के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने भी हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किये.

इस दौरान हंसवाहिनी क्लब मुसीखाप के द्वारा भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं विद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना किये.

मौके पर ए टू जेड कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, कंप्यूटर प्रशिक्षिका दामिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, सुषमा गुप्ता, प्रशिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, कोचिंग सेन्टर के प्रशिक्षक सतीश कुमार, कोचिंग सेन्टर एंड कंप्यूटर सेन्टर के सैकड़ों छात्र-छात्रा, हंसवाहिनी क्लब के अध्यक्ष आदित्य केशरी, सचिव सत्यप्रकाश केशरी, कोषाध्यक्ष दीपक केशरी, उपाध्यक्ष सत्यम केशरी, उपसचिव सुभाष केशरी, उपकोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर ,गणपत क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी, सचिव दीपक कुमार, महासचिव रोहित पासवान, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, उपसचिव प्रदीप राणा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

वहीं पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र में भी विद्यालय सहित अन्य कई जगहों पर धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. जहां शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी समेत सैकड़ों लोग रंग बिरंगे परिधान में सुसज्जित होकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किये.

Scroll to Top