
झारखंड: राज्य सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से झारखण्ड आंदोलनकारियों के समस्याओं के निराकरण के लिए JASM के संस्थापक प्रधान महासचिव पुष्कर महतो के नेतृत्व में केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल 7 फरवरी को रांची के आवासीय कार्यालय में मिल कर ज्ञापन सौंपेगा और 16 फरवरी धुर्वा डैम पर आयोजित मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि मंत्री जी से मिलने का समय निर्धारित हो गया है. झारखंड राज्य स्वाभाविक राज्य नहीं है बड़ी कुर्बानी और बलिदान के बदौलत बनी है. इन्होंने माननीय मंत्री से आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता समाप्त कर सभी झारखण्ड आंदोलनकारियों को समान्य पेंशन व झारखण्ड सेनानी का दर्जा देकर स्वतंत्रता सेनानियों के जैसा तमाम सुविधा प्रदान करने की मांग की है एवं वर्तमान वजट सत्र में आंदोलनकारी के हितों मे प्रावधान करने की अपील की है. मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार आंदोलनकारियों के हितों की रक्षा के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी.