पलामू: दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है हुसैनाबाद के रास्ते बिहार जाने वाली पुल

झारखंड: जहां एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार सड़कें दुरुस्त करने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ हुसैनाबाद के रास्ते से दंगवार होते हुए बिहार जाने वाली मुख्य सड़क पर चिड़ैयाखाड़ बंधे राजा बाबा मंदिर के समीप बने पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहन गुजरती हैं और पुल के ऊपर में पीसीसी उखड़ जाने से कुछ भाग में सरिया बाहर निकल गया है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनीं हुई है. पुल के ऊपर जगह-जगह गड्ढा बन जाना और सरिया बाहर निकल जाना ये खुद पुलिया निर्माण कराने वाले संवेदक का पोल खोल रही है कितने अच्छे मटेरियल से पुल निर्माण की गई है. इस पुलिया का यह स्थिति करीब एक वर्ष से अधिक से है लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं की जा सकी.वहीं हुसैनाबाद से दंगवार मुख्य सड़क पूरी तरह से ठीक है जिससे छोटी-बड़ी वाहनें तेज रफ़्तार से चलती है जिसकी वजह से रात्रि में वाहन इस जर्जरनुमा पुलिया का शिकार हो सकती है.

Scroll to Top