असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पलामू पुलिस की टीम ने किया मॉक ड्रिल का आयोजन

पलामू: सरस्वती पूजा, महाशिवरात्रि, होली, रामनवमी एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पलामू पुलिस की टीम ने पुलिस लाइन ग्राउंड में Riot Cantrol Mock Drill का आयोजन किया.
वहीं दिव्यांश शुक्ला भा.पु. से (परी.) के नेतृत्व में अभ्यास में पुलिस हस्तक नियम-621 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा – 148,149 के अनुसार विधि विरुद्ध जमाव एवं दंगा/बलवा कि स्थिति से निपटने की कवायद की गई.
इस अभ्यास में दंगारोधी उपकरणों, वाटर Canon Truck, Riot Cantrol Vehicle, Ambulance के साथ TG Gun, Smoke Cell, Chili Grenade इत्यादि का किया गया.
इस अभ्यास में दिव्यांशु शुक्ला, भा.पु.से (परी.), पुलिस उपाधीक्षक (परी.) राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (परी.) राजेश यादव, अ.नि.स नागेन्द्र चौधरी, IRB सहित पुलिस केन्द्र पलामू के जवान शामिल रहे.

Scroll to Top