झारखंड: बोकारो पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

बोकारो: 22 जनवरी को पुलिस और  नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ और एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद मौके से फरार हुए नक्सली के आधुनिक हथियार AK 47, 90 राउंड गोली, चार पेट्रोल पंप,वर्दी जैकेट समेत कई सामान को जप्त किया गया है यह उपलब्धि डेगागढ़ा जंगल से पुलिस को मिली है. बोकारो पुलिस सीआरपीएफ झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अगवाई में सर्च अभियान चलाया इसके बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.

बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयरी ने बताया कि नक्सली मुठभेड़ के बाद एक नक्सली के मौके से भागने की जानकारी मिली थी जिसके बाद से ही हम लोगों ने उसकी तलाश शुरू की पुलिस से घिरता देख वह डेगागढ़ा गांव के 200 मीटर अंदर जंगल में चट्टान के नीचे हथियार सहित अन्य सामान को छुपा कर मौके से फरार हो गया था. मौके से चार जिंदा पेट्रोल बम भी बरामद किया गया। इसके बाद जगुआर बम डिस्पोजल टीम ने उसे नष्ट कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में जितने हथियार का उपयोग किया गया था सभी को बरामद कर लिया गया है. नक्सलियों की तलाश की जा रही है.

Scroll to Top