मानवता की अदभुत मिशाल बना शुक्ला परिवार—भार्गव सैना

पलामू जिले के सिंगरा गांव में एक परिवार के द्वारा एक परिवार की गोद ली हुई लड़की की पढ़ाई और शादी उसी के गोत्र परिवार में कराना एक मिसाल से कम नहीं है उक्त बातें राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव परिवार के सदस्यों ने शादी में शिरकत करके कही।जहां राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश संरक्षक /महाराजा पैलेस के प्रोपराइटर श्री कमलेश शुक्ला जी ने अपने स्तर से शादी की पूर्ण व्यवस्था का भार अपने कंधों पर लेटे हुए महाराजा पैलेस से शादी समारोह को सम्पन्न कराया।वही पूरी शादी में सेना परिवार के सदस्य उपस्थित होकर नववधू को आशीर्वाद प्रदान किए।

बताते चले कि कमलेश शुक्ला जी के छोटे भाई निरंतर शुक्ला जी ने एक बच्ची को जो बरवाडीह क्षेत्र कि रहने वाली दंपति जो रेलवे लाइन में मजदूरी का कार्य करती थे उनके साथ एक छोटी बच्ची भी थी जिन्हें उन्होंने अपने पास रख कर (आज के परिवेश में इस प्रकार बहुत लोग रखते हैं परन्तु वो सब घर के कार्य हेतु) उसे बेटी कि तरह प्रेम देकर साथ ही मास्टर डिग्री तक कि पढ़ाई करवाकर उसी के लायक उसी की बिरादरी का वर खोज कर शादी की पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए कन्यादान कर उसकी डोली ससुराल पहुंचाने तक अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले शुक्ला परिवार की चर्चा हर जुबान पर है।

भार्गव सेना परिवार के सदस्यों ने कहा कि हमसब खुश नसीब है जो इस शादी कि साक्षी बने इनका कार्य जातिवाद और समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है अगर हृदय में प्रेम हो तो क्या नहीं किया जा सकता।साथ ही कमलेश शुक्ला जी द्वारा जिसप्रकार खुलकर महाराजा पैलेस का उपयोग करने की छूट दी गई वो भी क़ाबिले तारीफ है।

मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के मुकेश तिवारी अभिषेक तिवारी,अंकित पांडे,आशुतोश तिवारी,जिलाध्यक्ष मधुकर शुक्ला,धीरज मिश्रा, चंचल तिवारी सहित काफी संख्या में सेना परिवार के सदस्य उपस्थित रहे

Scroll to Top