मुखिया ने महुडंड से रतनाग तक सड़क निर्माण की मांग की, सांसद ने शीघ्र पहल का दिया आश्वासन

पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत महुडंड की मुखिया मिना देवी ने पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात कर महुडंड से रतनाग तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की मांग रखी। मुखिया मिना देवी ने सांसद को बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क के बन जाने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि आपात स्थिति में चिकित्सा, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच भी सुगम होगी।
सांसद विष्णु दयाल राम ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस सड़क निर्माण की मांग को वे प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे और शीघ्र ही इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर महुडंड पंचायत के कई समाजसेवी व स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। मौके पर समाजसेवी सह मुखिया पति शिव शंकर यादव, भाजपा नेता धर्मदेव यादव, जितेंद्र यादव और उपेंद्र यादव प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने एक स्वर में सड़क निर्माण की मांग को दोहराया और सांसद से शीघ्र पहल की अपील की। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि यह सड़क जल्द ही स्वीकृत होकर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेगी, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

Scroll to Top