ज़िप उपाध्यक्ष आलोक ने नवपदस्थापित उपायुक्त समीरा एस को पुष्पगुच्छ देकर की शिष्टाचार मुलाक़ात

पलामू ज़िला परिषद उपाध्यक्ष एवं युवा झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने पलामू की नवपदस्थापित उपायुक्त समीरा एस से शिष्टाचार मुलाक़ात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने उपायुक्त को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में ज़िले का प्रशासनिक ढाँचा और अधिक मज़बूत होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि समीरा एस आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करेंगी। उपायुक्त समीरा एस ने इस सम्मान के लिए ज़िप उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पलामू ज़िले के समग्र विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने और सभी वर्गों तक लाभ पहुँचाने के लिए प्रशासन सजग और सक्रिय रहेगा। भविष्य में ज़िले के सामाजिक, आर्थिक और अवसंरचनात्मक विकास को लेकर दोनों पदाधिकारियों के बीच सकारात

Scroll to Top