हुसैनाबाद विधायक ने बीरधवर से गजिबिहारा तक पक्की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

अभी जनहित की बड़े कार्य बाकी हैं, मैं सभी कार्यो को प्रथमिकता के आधार पर करूंगा : विधायक

पलामू : हुसैनाबाद – हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने बीरधवर नौका टोला नहर पुल से ग़ज़ीबिहरा गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने आने वाले समय में कई बड़ी जनहित के कार्यो को कराने की बात कही उन्होंने कहा शिक्षा स्वास्थ्य, सिचाई व सड़क के लिए पूरे विधानसभा मे रोड मैप तैयार की जा रही है आने वाले समय मे जनता को बड़ी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा सड़क व पुल पुलिया तो रोजमर्रा की योजना हैं मैं विधानसभा क्षेत्र में कुछ अलग कार्य को करूंगा, उन्होंने सिचाई व स्वास्थ्य, शिक्षा की प्राथमिकता में रखने की बात कही, उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से मुझे जिताया हैं उस पर शतप्रतिशत खरा उतरूंगा। उन्होंने मोहम्मदगंज हैदरनगर भाया कोलुहा पंसा सड़क निर्माण कार्य की बात कही। मौके पर प्रदेश महासचिव रवि यादव, कलाम खान, अनुमण्डल अध्यक्ष खुर्शीद खा, प्रखंड अध्यक्ष पचू रजवार, गणेश प्रसाद,युवा प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बच्चन बैठा, अर्जुन यादव, अरविंद मेहता, मंजय मेहता, कनीय अभियन्ता धीरेन्द्र कुमार, पथ निर्माण के एसडीओ विजय राम आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Scroll to Top