
विकास कुमार/News27Dsr
पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवरी ओपी के आरक्षी मिथलेश तिवारी को वाहन जांच के दौरान तेज रफ़्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में आरक्षी व बाइक सवार दोनों घायल हो गए. घायल को उत्तरी क्षेत्र जिप सदस्य राजू मेहता व देवरी ओपी पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया. बाइक सवार देवरी कलां सूर्य मंदिर के समीप का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, देवरी ओपी पुलिस देवरी जपला मुख्य सड़क पर वाहन जांच कर कर रहे थे. उसी क्रम में तेज रफ्तार में बाइक सवार पहुंचा और पुलिस के रोकने के बाद भी नही रुका व अनियंत्रित होकर आरक्षी में टक्कर मार दिया.बताया जा रहा है कि इस हादसे में आरक्षी मिथलेश तिवारी के तीन दांत टूट गई है. फ़िलहाल अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज की जा रही है.