पलामू में नशीले पदार्थ के साथ एक महिला गिरफ्तार

फोटो: नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार महिला व पलामू पुलिस/News27Dsr

पलामू: जिले के रेहला थाना क्षेत्र से पलामू पुलिस भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पलामू पुलिस अधीक्षक को गुप्ता सूचना मिली थी कि शुक्रबाजार रेहला स्टेशन रोड के आस-पास नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही है, जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विश्रामपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और गठित छापेमारी टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान रेहला थाना अंतर्गत स्टेशन रोड शुकबाजार, सब्जी मार्केट के पास से एक महिला को हाथ में ट्रॉली बैग लेकर भागने के क्रम में पकड़ा गया. पकड़ी गई महिला अपना नाम गुड्डी कुंवर उम्र करीब 35वर्ष पति स्व. अजय साव, ग्राम रेहला कलां, वार्ड सं. 02, थाना रेहला बताई है.
वहीं इस क्रम में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन अधिनियमों का अनुपालन करते हुए पकड़ी गई महिला अभियुक्त और उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में ट्रॉली से ब्राउन रंग के पलास्टिक रैपर से लपेटा हुआ 11 पैकेट मादक पदार्थ मिला, जिसे एक पैकेट खोलकर जांच करने के बाद गंजा जैसा पदार्थ पाया गया, जिसका कुल वजन करीब 11.29 किलोग्राम है. इस संबंध में पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला से बरामद मादक पदार्थ के संबंध में को वैध कागज़ात की मांग किये जाने पर महिला द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न हीं संतोषजनक उत्तर दिया गया. वहीं बरामद नशीले पदार्थ और एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है. पलामू पुलिस अग्रेत्तर करवाई में जुट गई है.
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी, विश्रामपुर, संतोष कुमार, थाना प्रभारी रेहला, स.अ.नि. कुशेश्वर सिंह, रेहला थाना, स.अ.नि. बुधु उरांव, रेहला थाना, स.अ.नि. अमित कुमार पांडे, रेहला थाना, आ.180 अजय प्रजापति, रेहला थाना, आ.1992 गुलमोहन उरांव, रेहला थाना, गृहरक्षक चालक 11397 बिरेंद्र मेहता, एवं म.आ. 2001 अनिता रानी, रेहला थाना शामिल रहे.

Scroll to Top