जेएनवी जपला पलामू 02 में हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, कई आवश्यक विकास के बिंदुओं पर लिया गया प्रस्ताव_@SMC_

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत लांगरकोट गांव के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जपला पलामू 02 सह पीएम श्री विद्यालय में विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति की बैठक हुई. जिसमें विद्यालय विकास से सम्बंधित कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बिंदुवार प्रस्ताव पारित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पलामू सह विद्यालय के चेयरमैन के रिप्रजेंटेटिव के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी गौरांग महतो ने की. जबकि संचालन विद्यालय के प्राचार्य अशहर रूमी ने की, वहीं समिति के प्रमुख सदस्यों में सीनियर शिक्षक राणा तब्बसुम, उप प्रमुख इंदु देवी, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. बिनेश कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि में पप्पू पटेल, उतिमा कुमारी एवं सीनियर विद्यालय +2 बालिका उच्च विद्यालय से रविकांत पाण्डे आदि ने भाग लिया.

बैठक में सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य ने एसडीएम समेत समिति के गणमान्य सदस्यों को बुके व शॉल देकर स्वागत किया. वहीं सर्वसम्मति से स्कूल गेट से लेकर मुख्य सड़क तक लाईट पोल, विद्यालय में बच्चों के व्यायाम हेतु आउट डोर ओपेन जिम, मुरली पहाड़ी की ओर बाउंडरी लाइन शोलर स्ट्रीट लाइट, 2000 वॉटर लीटर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, शुद्ध पेयजल मीनार, सौंदर्यीकरण हेतु पौधा, तीरंदाजी ट्रेनर की स्थापना सहित अन्य कई बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा किया गया.

एसडीएम श्री महतो ने बच्चों से बात की जिसमें बच्चों ने कई छोटी-छोटी सुझावों पर ध्यानाकर्षण कराया, जिस पर एसडीएम ने प्राचार्य को त्वरित बिन्दुओ पर अमल करने के सुझाव दिया और कहा कि छोटी-छोटी बात पर तुरंत ध्यान देने से विद्यार्थियों व शिक्षकों में सम्बन्ध मधुर होता हैं, जिससे ज्ञान का उर्जा और तेज होती हैं और बच्चों को एक बेहतर माहौल मिलेगा.

मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के बीपीएम बिभूती जी, लाइब्रेरी आशमुनि कुमार, शिक्षक अभिषेक सिंह, शिक्षक मीणा , नितिन पाण्डे, सुनील कुमार समेत अन्य कई शिक्षक व विद्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

Scroll to Top