
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और पलामू दिव्यांग संघ हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वधान में किया गया वितरण

विकास कुमार/News27Dsr
पलामू: जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अमन चैन मुहल्ले में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और पलामू दिव्यांग संघ हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दर्जनों दिव्यांगों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया.

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी निखिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अशोक मेहता, सेवा निवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह, पलामू जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, सचिव रामपुकार सिंह, महावीर विकलांग सहायता समिति के डॉ. रामकृष्ण साहू, जाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में 40 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, 40 व्हीलचेयर, 75 वैशाखी, ब्लाइंड स्टीक 20 समेत अन्य कई दिव्यांगों के बीच जरूरत के अनुसार उपकरणों का वितरण किया गया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कार्य सराहनीय है. वहीं उन्होंने कहा की मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं होता है. मौके पर दिव्यांग संघ हुसैनाबाद के प्रखंड अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उमेश मेहता, समाजसेवी विजय कुशवाहा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
