वाहन चलाते वक्त चालक का आँख लगने से पार्सल वाहन पुलिया टकराकर खाई में गिरी

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला छतरपुर मुख्य सड़क पर कचरा मोड़ के समीप एक मालवाहक पार्सल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, बताया जाता है कि पार्सल पिकअप वाहन छतरपुर से जपला की ओर जा रहा था उसी क्रम में कचरा मोड़ के पास चालक का आँख लग गयी और वहान अनियंत्रित होकर छोटी पुलिया में टकराकर पलट गई, पुलिया में बाए तरफ वाहन की टक्कर होने से वाहन चला रहे चालक सुरक्षित है. वाहन में ecom एक्सप्रेस कंपनी का पार्सल बताया जा रहा है, वही स्थानीय लोगो ने हुसैनाबाद थाना को इस संबंध में सूचना दे दी है.

Scroll to Top