बालू लोड हाईवा और पिकअप वाहन में हुआ भीषण टक्कर_ ड्राईवर, खलासी घायल_@Road Accident..

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

गोड्डा: जिले के “राष्ट्रीय राजमार्ग” नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट बालू लोड हाईवा और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए. एक घायल व्यक्ति की गंभीर बताया जा रहा है जिसे ईलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.

Scroll to Top