वन कर्मियों ने लकड़ी का बोटा लदे ट्रैक्टर किया जप्त

पलामू: छतरपुर के वन कर्मियों के द्वारा अवैध रूप से जंगलों की कटाई और लकड़ी की तस्करी करने वाले माफियाओं पर करवाई करते हुए अवैध रूप से ग़म्हार का बोटा लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए जंगलों में छानबीन कर रही है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए वनपाल अजय कुमार साव ने बताया कि छतरपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय टोप्पो के निर्देशानुसार प्रभारी वनपाल राकेश रोशन के नेतृत्व में वन विभाग छतरपुर पूर्वी और पश्चिम की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से जपला–महुदंड मार्ग पर गम्हार का अवैध बोटा लदा हुआ एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. ट्रैक्टर को जप्त कर वन क्षेत्र कार्यालय छतरपुर लाया गया. उन्होंने बताया कि लकड़ी तस्करों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान टीम में अजय कुमार प्रभारी वनपाल, अभिमन्यु कुमार, पंकज कुमार, सिरसीज उरांव प्रभारी वनपाल छतरपुर ,लक्ष्मीकांत पांडे, राजू रजक, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, मोहाफिज अंसारी, विनोद कुमार सहित अन्य वनरक्षी शामिल थे.

Scroll to Top