एके सिंह कॉलेज के छात्र-छात्राएं एक राष्ट एक चुनाव पर भाषण देने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

पलामू: नीलाम्बर पीताम्बर विश्विद्यालय ने पलामू , गढ़वा एवं लातेहार जिला के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय के सभी एन एस एस स्वयंसेवकों तथा अन्य सभी छात्र छात्राओं को एक अधिसूचना जारी कर कहा हैं कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के कोलाबोरेशन में (एक राष्ट्र एक चुनाव) पर अपना विचार या संभाषण देने के लिए सभी को आमंत्रित किया जाता है ।इसके लिए MY BHARAT पोर्टल पर सभी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष तक होना अनिवार्य हैं। वैसे छात्र इस यूथ पार्लियामेंट में भाग ले सकते हैं। पलामू , गढ़वा एवं लातेहार जिला का ए. के. सिंह. कॉलेज जपला केंद्र पर यूथ पार्लियामेंट आयोजित दिनांक 18 मार्च और 19 मार्च 2025 को होगा। इसके पूर्व वे (विकसित भारत आपके लिए क्या मायने रखता है?) टॉपिक पर मात्र 1 मिनट का वीडियो बनाकर निम्नांकित लिंक के माध्यम से अपलोड करने का अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 को 11:00 बजे पूर्वाह्न तक अनिवार्य रूप से करना है। Link- (https : mybharat.gov.in/mega_events/viksit-bharat-youth-parliament) इसके बाद आपको निश्चित तिथि को ए के सिंह कॉलेज जपला केंद्र पर वन नेशन वन इलेक्शन टॉपिक पर 3 मिनट में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. यह ऑफलाइन दो दिवसीय कार्यक्रम 18 और 19 मार्च 2025 को ए के सिंह कॉलेज जपला केंद्र पर आयोजित होगा. जिसमें टॉप 10 चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में भाग लेंगे विशेष जानकारी हेतु प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 96614 21464 पर संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top