
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व में कई काण्डों में जेल गये अपराधकर्मी ग्राम रघुनाथपुर के विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि अपराधकर्मी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पिस्टल रखा हुआ है और पिस्टल का भय दिखाकर लोगो को डरा-धमाका रहा है.

इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अपराधकर्मी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर अपराधकर्मी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के द्वारा अलमीरा में छिपाकर रखे गये 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल और अपने घर के पास सीमेंट वाला कुर्सी के पावा के पास छिपाकर रखे गये 7.65 एमएम का दो जिंदा गोली को जप्त किया गया है.
इस संबंध में हैदरनगर थाना मे आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पकडे गये अभियुक्त का 6 अलग – अलग थानो मे पूर्व अपराधिक इतिहास भी रहा है. इस छापेमारी में दिव्यांश शुक्ल, परि. भा.पु. से. सह थाना प्रभारी हैदरनगर थाना, पु.नि.सोनू कुमार चौधरी, थाना प्रभारी हुसैनाबाद थाना, पु.अ.नि. मुकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी मोहम्मदगंज थानापु.अ.नि अफजल अंसारी, हैदरनगर थानापु.अ.नि. अमर सिंह, हैदरनगर थाना.स.अ.नि. जितेन्द्र कुमार-3, हुसैनाबाद थाना. हैदरनगर थाना, हुसैनाबाद थाना एवं मोहम्मदगंज थाना के अनिल यादव, चंद्रप्रकाश शुक्ला, भागीरथ यादव, संतोष राम, महिला चौकिदार पुष्पा कुमारी, प्रताप कुमार, श्रिष्टी कुमारी, अर्जुन कुमार, धनंजय कुमार, गुडडी कुमारी एवं सोनमति कुमारी एवं सशस्त्र शामिल थे.