हरियाणा से कमाकर घर लौट रहे युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा

विकास कुमार/News27Dsr

News27Dsr: हरियाणा से कमाकर घर आ रहे एक व्यक्ति को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास से नकदी पांच हजार रुपये व सामान से भरे बैग को लूट लिया। जबकि मोबाइल पीड़ित के पास ही छोड़ दिया। पीड़ित को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर बेसुध हालत में देखकर आरपीएफ ने परीजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। और बीडीएम ट्रेन में बैठा दिया। जपला स्टेशन पर परिजनों ने उसे उतारकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हैदरनगर थाना क्षेत्र के नौडीहा भदई पर निवासी सूर्यदेव राम का पुत्र लालमोहन राम हैं। परिजनों ने बताया है कि वह हरियाणा में काम करते हैं। और वह घर आ रहे थे। ट्रेन से डेहरी स्टेशन पर उतरने के बाद बाजार में सामान खरीदने लगे। होश मे आने के बाद बताया कि स्टेशन पर ही सहयात्री से दोस्ती हो गई थी। विश्वास में लेने के बाद कुछ खाने के लिए दिया। नशीला पदार्थ खाने से बेहोशी छा गई। वह किसी तरह स्टेशन पर पहुंचा, बताया कि उनके पास करीब पांच हजार रूपये नकद, एक बैग व सामान था। जो गायब है। जबकि मोबाइल सुरक्षित हैं। अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में परिजन ईलाज कराकर स्थानीय रिश्तेदार उन्हें घर ले गए।

Scroll to Top