लायंस क्लब ऑफ मेदनीनगर का होली मिलन हुआ संपन्न

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

पलामू: लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर परिवार संग होली की शुरुआत बड़ी उत्साह के साथ गुरवीर सिंह के फार्म हाउस चियांकी में किया.
इस परियोजना की अध्यक्षता कर रहे युवा समाजसेवी लायन गुरवीर सिंह ने समस्त शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नए वर्ष की शुरुआत हम अबीर गुलाल से करते हुए पूरे वर्ष को खुशनुमा एवं हरा भरा बनाए रखने का प्रयास मैं प्रवेश कर चुके हैं अबीर गुलाल होली के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शारीरिक बहुत सारे दुष्परिणामों को दूर करने में भी सहायक होता है इसलिए फागुन महीने में हर्बल अबीर एवं गुलाल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. होली एक पर्व के साथ आपसी सद्भाव का एक बहुत सरल मार्ग भी है इसलिए इसे धूमधाम से मनाना चाहिए.

अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहां की होली आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का महापर्व है एवं हमारा क्लब उसका एक बहुत बड़ा माध्यम जिसमें ना कोई छोटा बड़ा अमीर गरीब या जात-पात से दूर सब एक होकर एक साथ अपने मिशन में लगे रहते हैं! जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे परिवार में चार नए सदस्यों का शुभ मुहूर्त में शुभ आगमन हुआ जिसमें शहर के जाने-माने युवा व्यवसाय विकास शेट्टी, ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप नारायण, अर्बन रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर श्रीकांत कुमार, व्यवसाय एवं समाजसेवी वरुण जायसवाल एवं श्रीमती आकांक्षा जायसवाल इन्हें हम विशेष बधाई परिवार में स्वागत करते हैं.

कार्यक्रम में महफिल को सजाए रखने में लायन आकांक्षा जायसवाल एवं प्रियंका आनंद साहू ने अपनी भागीदारी निभाते हुए बीच-बीच में आकर्षक गेम भी परोसने का काम किया, जिसका परिवार के सभी सदस्यों ने जमकर लुफ्त उठाया एवं अनेको प्राइस जीत.

लायन अनूप कुमार एवं मनोज सोनी अपने देखरेख में अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसने की जिम्मेवारी संभाली.

होली गीत संगीत से महफिल को रंगीन बनाने में शिव शंकर जी के अलावा लायन श्रीकांत एवं परिमल प्रसून, एवं अनूप कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन परिवार के साथ लायन इंटरनेशनल जिला 322 ए के फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री संजय कुमार ,फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट चीतेश कुमार मिश्रा , इंद्रजीत सिंह डिंपल ,डॉक्टर रवीश कुमार, डॉ विनीत कुमार, डॉक्टर निशांत कुमार एडवोकेट लिली मिश्रा ,अमुक प्रियदर्शी ,रोहित जैन, ऋषिकेश दुबे ,राघवेंद्र सिंह, फिरोजुद्दीन अंसारी रितेश कुमार, रंजन अग्रवाल, मुकेश कुमार, नवदीप सिंह ,अग्रवाल सचिव निलेश चंद्र एवं रणजीत मिश्रा सक्रिय रहे.

Scroll to Top