
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
News27Dsr: क्या आप दूसरी दुनिया के रहने वाले लोग यानी कि एलियन के बारे में जानते हैं या जानना पसंद करते हैं या नक्षत्र ग्रहों की बारे में जानकारी रखते हैं या जानकारी लेना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है फरवरी का 28 तारीख बेहद खास होने वाले हैं आखिर क्यों है यह खास लिए आपको बताते हैं28 फरवरी को बहुत कुछ बदलने वाला है आसमान में एक अनोखी खगोलीय घटना आपको देखने को मिलेगी एक साथ 7 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगेबुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि यूरेनस और नेपच्यून एक साथ दिखेंगे यह नजरा केवल एक रात के लिए होगी..वैज्ञानिकों की रिसर्च के लिए भी यह बेहद खास पल होने वाला हैं…सोलर सिस्टम, अंतरिक्ष, एलियन, और अन्य ग्रहों के बारे में बड़ी जानकारियां भी हमारे वैज्ञानिकों को मिलेंगीइतना हीं नहीं बल्कि आप अपनी खुली आंखों से बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को देख सकेंगे..और केवल यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी..ये नजारा एस्ट्रोनॉमी से प्यार करने वालों के लिए सबसे खास होगा वे सोलर सिस्टम को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे….पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार किसी दूसरे ग्रह में रहने वाले एलियन भी इसी तरह से पृथ्वी को देख सकेंगे,यानी पृथ्वी के वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों में रहने वाले एलियन्स की जानकारी लेंगे दूसरे ग्रहों में रहने वाली सभ्यताएं पृथ्वी के बारे में जानकारी लेंगीं.. कल 28 फरवरी की रात काफी कुछ होने वाला है दिल थाम के बैठी और आप आसमान की ओर टकटकी लगाकर जरूर देखें कि क्या कुछ खास होने वाले हैं इस खास से हमारे नक्षत्र ग्रह भी चेंज होने का दावा किया जा रहा है हालांकि कई शोधकर्ताओं के द्वारा यह घटना सामान्य भी बताई जा रही है. हालांकि जो रिपोर्ट आई है उसके हिसाब से 28 तारीख को सभी नक्षत्र ग्रहों की परेड होने वाली है सा नक्षत्र ग्रह एक लाइन में परेड करने वाले हैं अद्भुत नजारा देखने के लिए एक बार अन्य के कल 28 फरवरी को दिल थाम के बैठे हैं यह खबर उनके लिए है जो नक्षत्र ग्रह भविष्य वर्तमान पर विश्वास रखते हैं यह खबर उनके लिए सबसे खास होने वाली है… 28 फरवरी को एक अनोखी खगोलीय घटना होने वाली है. इस दिन आसमान में एक साथ 7 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. यह घटना खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए बेहद खास होगी.
क्या होगा 28 फरवरी को?
• 28 फरवरी को बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून ग्रह एक साथ एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे।
• यह नजारा केवल एक रात के लिए होगा. वैज्ञानिकों के रिसर्च के लिए भी यह बेहद खास पल होने वाला है.
• आप अपनी खुली आंखों से बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को देख सकेंगे.
• यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी।यह घटना क्यों है खास?
• यह घटना एस्ट्रोनॉमी से प्यार करने वालों के लिए सबसे खास होगी। वे सोलर सिस्टम को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.
• पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार किसी दूसरे ग्रह में रहने वाले एलियन भी इसी तरह से पृथ्वी को देख सकेंगे.
क्या है ग्रहों की परेड?
• जब कई ग्रह एक ही दिशा में आकर एक साथ दिखाई देते हैं, तो इसे “प्लैनेटरी एलाइन्मेंट” कहते हैं.
• “प्लेनेटरी अलाइनमेंट” कुछ ग्रहों का एक ही समय में एक ही लाइन में होना कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन जब सभी ग्रह एक सीधी रेखा में आ जाएं तो यह घटना निश्चित रूप से दुर्लभ है.
• वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा नजारा फिर 2040 से पहले नहीं दिखाई देगा।इस घटना को कहाँ देखें?
• इस दुर्लभ घटना को देखने के लिए, आपको रोशनी से दूर किसी खुले मैदान में जाना अच्छा रहेगा.
• यह घटना पूरे भारत में दिखाई देगी.