मध्यप्रदेश: महिला कथा वाचिका पर जातिगत टिप्पणी.. पहले किसी ब्राह्मण से शादी करो.. देविका किशोरी को कथा करने से रोका…

फोटो: कथावाचिका देविका किशोरी उर्फ देविका पटेल

News27Dsr: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में एक महिला कथावाचक देविका किशोरी को जातिगत आधार पर श्रीमद्भागवत कथा करने से रोके जाने का मामला सामने आया है. देविका किशोरी, जिनका वास्तविक नाम देविका पटेल है, ये कुर्मी समाज से ताल्लुक रखती हैं. उनकी कथा 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने जातिगत टिप्पणियां करते हुए उन्हें कथा करने से मना किया है. देविका किशोरी ने बताया कि मेरी कथा 24 फरवरी से 3 मार्च के बीच रेपुरा गांव में होने जा रही थी. लेकिन, वहां के कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों ने मेरा विरोध किया है. उनका कहना है कि मैं पटेल जाति से हूं, इसलिए मैं कथा नहीं कह सकती हूं. मैं पिछले 4-5 वर्षों से कथावाचन कर रही हूं.पूरे इस मामले पनागर थाना अजय सिंह ने बताया कि मुझे शिकायत मिली है. दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Scroll to Top