

संतोष श्रीवास्तवNews27Dsr
झारखंड/चतरा: सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार 15 लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर गिरफ्तार. प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सुप्रीमों सह हार्डकोर ईनामी नक्सली रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू को चतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, हलांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं, बताते चलें कि कोयलांचल के चर्चित टेरर फंडिंग समेत 4 राज्यों में 70 से ज्यादा हमलों में था शामिल, पुलिस से कई बार की थी मुठभेड़ सहित दर्जनों दुर्दांत मामलों में एनआईए व चतरा समेत झारखंड, बिहार, बंगाल व उड़ीसा राज्य की विभिन्न थानों की पुलिस को थी लंबे समय से आक्रमण गंझु की तलाश थी. पुलीस आक्रमण से पूछताछ कर रही है.