जिला परिषद संग्राम सिंह के देखरेख में हुआ मृतिका का पोस्टमार्टम
पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी गांव निवासी राजा सिंह की 17 वर्षीय पुत्री शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतिका का कुछ महीनो से अपने गांव के हीं एक लड़का से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में मोबाइल पर हमेशा बातचीत करते रहते थे. इसी बीच शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे किसी बात को लेकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच प्रेमिका मानसिक तनाव में आकर अपने गांव से 200 मीटर की दूरी पर सखुआ के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी पाटन थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उन्होंने अपने देखरेख में मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया. मौके पर उपस्थित जिला परिषद संग्राम सिंह ने कहा कि आजकल के नौजवान बच्चे अज्ञानता के कारण अपने जान को दाव पर लगा रहे हैं. उन्होंने नाबालिक बच्चों के माता-पिता को भी सचेत रहने और अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहने का निर्देश दिया. वही प्रेमिका के मौत के बाद से प्रेमी अपने घर से लापता है. घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है.