जंगल से एक अज्ञात शव हुआ बरामद, इलाके में सनसनी

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कडासिली गांव के जंगल से करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव खेत मे पड़ा हुआ देखा गया. खेत में पड़े शव की सूचना पर पहुंचे घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही मौत के कारणों का खुलासा हुआ है. पुलिस हर एक पहलु पर जांच कर रही है.

Scroll to Top