पलामू में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

झारखंड/पलामू: जिले के पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद व रामगढ़ थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही के जंगल से हथियार और केन बम के साथ दो अपराधी उमेश भुइयां और फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक राईफल, एक भरटूआ बंदूक और एक केन बम बरामद किया है. सदर एसडीपीओ मणि भूषण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं इसी सूचना के आधार पर दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. और उन्हें जेल भेजा जा रहा है पूर्व में भी गिरफ्तार अपराधी जेजेएमपी नक्सली संगठन के लिये कार्य कर चुके हैं और ये लूट-पाट और रंगदारी जैसी घटना को अंजाम दिया करते हैं.

Scroll to Top