24 फरवरी को चार भूपेंद्र सुपर मार्केट का ब्रांच होगा शुभारंभ, आएंगे पलामू भोजपुरी के मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

पलामू: शहर के बैरिया चौक स्थित होटल क्राउन प्लाजा में भूपेंद्र सुपर मार्केट ब्रांच के निर्देशक भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि 24 फरवरी को मेदनीनगर के शिवाजी मैदान में चार नए ब्रांच की शुरूआत की जाएगी. उक्त कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सुपर मार्केट गढ़वा और पलामू में एक अलग पहचान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि गढ़वा के नगर ऊंटारी, पलामू के डाल्टनगंज, पांकी ओर छतरपुर में ब्रांच की शुरुआत की जा रही है. उसके बाद उस इलाके के लोगों को उसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सुपर मार्केट में लोगों की जीविका से संबंधित सभी सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध रहेंगे. भूपेंद्र चौधरी ने तमाम पलामू वासियों को निमंत्रण देते हुए इन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा लाखों घरों तक अनाज की सुविधा दी जाती है और भुखमरी जैसे समस्या के निदान के रूप में भूपेंद्र सुपर मार्केट है जहां बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जाता है.

Scroll to Top