
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत चियांकी की मुखिया बिनको उरांव ने मेदिनीनगर निगम आयुक्त जावेद हुसैन को पत्र भेज कर जनहित में चियांकी पंचायत से नगर निगम का बोर्ड हटाने की मांग की है. चियांकी मुखिया ने पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त से कहा है कि ग्राम पंचायत चियांकी पहाड़ के निकट नगर निगम के द्वारा गलत तरीके से निगम का बोर्ड लगा दिया गया है. कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से नगर निगम का बोर्ड दिखाकर अवैध वसूली किया जा रहा है. बार-बार मौखिक रूप से मना करने के बावजूद नगर निगम का बोर्ड दिखाकर लोगों द्वारा कहा जाता है कि हमलोग को ऊपर से आदेश है कि जहां तक नगर निगम का बोर्ड है वहां तक निगम का टैक्स लिया जाना है. इससे आम जनता व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया ने नगर आयुक्त से आग्रह करते हुए कहा है कि नगर निगम का बोर्ड चियांकी पंचायत से हटाकर निगम क्षेत्र में लगाया जाये. इससे आम जनता व दुकानदारों की परेशानी दूर होगी. इसे जनहित में आवश्यक समझा जाये.