वीर जवान कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर पैतृक घर पहुंचा

तिरंगे झंडे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को सेना ने पूरे सम्मान के साथ दी सलामी

झारखंड: जम्मू के अखनूर सेक्टर के आतंकवादी हमले में शहीद हुए हजारीबाग के लाल वा पंजाब रेजिमेंट के वीर जवान शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पार्थिव शरीर आज नई दिल्ली से हजारीबाग पैतृक घर पूरे सम्मान के साथ लाया गया. इस मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सेना के कर्नल के साथ समाज के कई गन्य मान लोग मौजूद थे. इस मौके पर कहा कि राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवान कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को सलाम है। पूरे देश को इन वीर जवानों पर गर्व है.
जम्मू के अखनूर सेक्टर में LOC नियंत्रण रेखा के पास IED ब्लास्ट में हजारीबाग के वीर जवान कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद हो गए थे. आज उनकी अंतिम यात्रा में पूरे शहर वासियों ने नम आंखों से विदाई दी उनके श्रद्धांजलि में शहर के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा जगह जगह लोगों ने इनके अंतिम यात्रा पर फूल भी बरसाए वहीं अंतिम यात्रा में शामिल सेना के जवानों के द्वारों पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए गए.

Scroll to Top