हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने विधानसभा के विभिन्न पूजा पंडालों का किया दौरा

प्रेम भक्ति व मानवता के पुजारी थे संत शिरोमणि रविदास जी महाराज: विधायक

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र में संत शिरोमणी रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ो स्थानों पर युवाओं ने भव्य तरीके से धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती मनाया एवं पूजा अर्चना किया. शहर के रविदास नगर,रामबीघा मुख्य मंदिर जपला दाता नगर, सैदाबाद, कुसुआ देवरी गोला पर, ऊपरी कला, बराही समेत सैकड़ो गांवों में धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. मौके पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पूरे विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों का दौरा कर सभी पूजा पंडालों में लोगो को बधाई दिया और कहा कि युवाओं को संत शिरोमणि रविदास जी के दोहे और उनकी चौपाई पढ़ने की जरूरत हैं. संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के दोहे व चौपाई युवाओं को खुलकर जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है जो अनुकरणीय हैं. भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो आदि काल से संतों, गुरुओं, तपस्वियों की तपस्थली रहा है. भारतीय सनातन धर्म के ज्ञान का प्रकाश भारतीय संतों द्वारा विश्व के हर कोने में फैलाया गया है. इसी ज्ञान के कारण मानव ने मानवता की शिक्षा को प्राप्त किया है. भारत के ऐसे ही शिरोमणि संतों में से एक संत शिरोमणि रविदास जी भी नाम है. जिनके दोहे और चौपाई आपको मार्गदर्शन करेंगे. संत शिरोमणि रविदास जी महाराज धर्म व प्रेम के उपासक थे. वे धर्म मे फैली रूढ़िवादी,आडंबर के विरोधी थे. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहें.

Scroll to Top