
झारखंड: देवघर जिले के मधुपुर-देवघर मुख्य मार्ग स्थित पिपरासोल के समीप दिनदहाड़े हुई बम बमबारी.इस बमबारी में करीब 52 वर्षीय शिक्षक संजय दास की घटना स्थल पर मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक शिक्षक संजय दास महुडाबर स्थित मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे, स्कूल से बायोमेट्रिक करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने संजय दास के ऊपर बम फेंक दिया जिससे उनके सिर चीथड़ा उड़ गया और घटना स्थल पर हीं मौत हो गई.घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस, मामले की छान बिन में जुटी.