
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड/पलामू: नई दिल्ली में माननीय सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने सहित रेलवे योजनाओं/परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की.वहीं सांसद वीडी राम ने बताया कि माननीय रेल मंत्री ने त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः प्रारम्भ करने अथवा उसके स्थान पर एक ऐसी ट्रेन चलाने जो लखनऊ तक जाय, रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 में यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण लोगों को यात्रा करने में कठिनाईयों को देखते हुए 1 Ac Chair Car एवं 3G.S कोच की संख्या में बढ़ोतरी कराने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू जिला के डाली, कजरात नावाडीह, लहरबंजारी एवं गढ़वा जिला के कुम्भी मेराल में LHS का निर्माण कराने की सहमती प्रदान की.