गढ़वा: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा (फाइल फोटो)

झारखंड/गढ़वा: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा का निधन हो गया. पेट में संक्रमण के कारण उनका गढ़वा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. आशुतोष रंजन सिन्हा अपनी बेबाक लेखनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे. उनकी कलम की गूंज दूर तक सुनाई देती थी. उन्होंने अपने जीवन में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया. उनकी लेखनी से न सिर्फ समाज में जागरूकता आई, बल्कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों को भी प्रमुखता मिली. उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. आशुतोष जी के निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Scroll to Top