पलामू में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई, दो बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

झारखंड/पलामू: श्रम अधीक्षक ऐतवारी महतो ने मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया. ये बच्चे बिहार के जमुई जिले के रहने वाले थे और मिठाई बनाने वाले प्रतिष्ठान में काम कर रहे थे.

प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: श्रम अधीक्षक ने प्रतिष्ठान संचालक राजेश कुमार यादव के खिलाफ मेदिनीनगर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजेश कुमार यादव बिहार के जमुई जिले के रहने वाले है.
वहीं दोनों बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

वहीं श्रम अधीक्षक ऐतवारी महतो ने बताया कि पलामू जिले में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए सभी प्रतिष्ठानों में लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी प्रतिष्ठान बाल श्रमिकों से मजदूरी कराता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Scroll to Top