इंडोनेशिया में एशिया एचीवर्स अवार्ड से नवाजे गए पर्यावरणविद डॉ कौशल

स्वदेश लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर  रिसर्चर ने डॉ कौशल से लिया इंटरव्यू

पर्यावरण धर्म गुरु, ट्री मैन, डॉ कौशल को विदेशों में सातवें और जीवन का मिला 69 वां अवार्ड 

आने वाले वक्त में मिल का पत्थर साबित होंगे श्री जायसवाल का कार्य : इंडोनेशिया चेयरमैन आस्था व  मंत्री सोमवीर

Santosh Shriwastav/News27Dsr
झारखंड/पलामू: इंडोनेशिया के बाली स्थित आन्या रिसॉर्ट में पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन ऑफ झारखंड डॉ कौशल किशोर जायसवाल को एशिया एचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया है. उनके इस उपलब्धि पर देश ही नहीं विदेशों में उनके जानने वाले व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. वहीं तीन दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद उनके लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देते हुए भव्य स्वागत किया है. इंडोनेशिया के चेयरमैन आस्था व मंत्री सोमवीर के हाथों उन्हें उक्त अवार्ड लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहां के चेयरमैन और मंत्री ने उन्हें अवार्ड देने के बाद कहा कि श्री जायसवाल के द्वारा देश व  विदेश में पर्यावरण के क्षेत्र में चलाया जा रहा निःशुल्क अभियान आने वाला समय में मिल का पत्थर साबित होगा.
पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन इंडोनेशिया के चेयरमैन आस्था , मंत्री सोमवीर और पर्यावरणविद डॉ कौशल ने संयुक्त रूप से वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया. डॉ कौशल ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को पर्यावरण धर्म के विधान के तहत पौधा समर्पित किया. कार्यक्रम के आयोजकों ने  उन्हें पुनः वहां आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि भारत इंडोनेशिया दोनों देशों की मित्रता लंबे अरसे से चलते आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा। मंत्री सोमवीर ने कहा कि वे भारत के हरियाणा से इंडोनेशिया में पढ़ाई कर यही अपना राजनीतिक करियर में आज मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है.
डॉ कौशल को अब तक  विदेशों में सातवें और जीवन का 69 वां अवार्ड मिला है। डॉ कौशल ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को  भारत आने का आमंत्रण भी दिया. जिस पर वहां के अतिथियों ने अपनी सहमति प्रदान किया.
वनराखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल ने इंडोनेशिया में अपने संस्था का विस्तार करते हुए इंडोनेशिया के मारियो को अध्यक्ष मनोनीत किया. पर्यावरण धर्म व निशुल्क पौधा वितरण व रोपण और वृक्षों पर रक्षाबंधन कर  2025 का वनराखी मूवमेंट का शुभारंभ किया. तीन दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद शहर के बाईपास रोड स्थित उनके आवास पर्यावरण भवन उन्हें स्वागत करने वालों में
उर्मिला देवी, आशा देवी,प्रो अरुण कुमार जायसवाल, संस्था के सचिव अरविंद कुमार, डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल, छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल, मिठू सिंह, परमानंद मंडल, प्रवीण दुबे, धर्मेंद्र मंडल, पिंकी सिंह, हेमा मंडल, रीना सिंह, रिमझिम सिंह, रितेश कुमार,कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, खुशबू जायसवाल ,सुमित कुमार , पूर्णिमा कुमारी, अमन कुमार,आराध्या , आशिविका , आद्रिका ,अनुषा , संतोष, रामू, छोटू का नाम शामिल है.

Scroll to Top