
पलामू के हुसैनाबाद में राज्य के जन नायक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद तीसरे दिन भी लोगों ने शोक व्यक्त किया। हुसैनाबाद शहर के गैता पोखरा स्थित फेयर प्राइज डीलर एसोशिएशन हुसैनाबाद इकाई के बैनर तले पीडीएस दुकानदारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत नेता के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। इस दौरान संघ के लोगो ने कहा कि दिशोम गुरु के कार्य व उनके विचारों से झारखण्ड निर्माण करने की जिम्मेदारी अब सबको हैं।उनका इस राज्य के निर्माण से लेकर विकास की एक-एक कड़ी में उनकी मेहनत व कुर्बानी की निशानी है, हम सब ईश्वर से कामना करते है कि मृत आत्मा व भगवान के श्री चरणों मे स्थान मिले, मौके पर मिथिलेश राम, शम्भू सिंह, विजय मेहता, प्रवीण चौधरी, उदय यादव, अजय भारती, उमेश पासी, विमलेश कश्यप, रविन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, पिंटू गुप्ता, नरेश प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।