
पलामू: हैदरनगर बैंक से 40 हजार रुपए निकाल कर झोला में रख कर घर जा रहे व्यक्ति की बाइक का झोला उचक्के ने उड़ाया। पीड़ित की बेवकूफी का उचक्के ने उठाया फायदा, हैदरनगर थाना के बलडिहरी गांव निवासी मजहर खान बैंक से पैसा निकाल कर एक झोला में रखने के बाद बाइक में टांग दिया, झोला टांगा हुआ बाइक सड़क किनारे खड़ा कर इंडेन गैस एजेंसी में कुछ सामान लेने चला गया, इसी बीच उचक्का बाइक से झोला निकाल कर फरार हो गया। उचक्के के साथ अन्य एक बाइक चालक भी था। घटना इंडेन गैस एजेंसी के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई है।