हुसैनाबाद में सोमवार को निकलेगी राम नवमी जुलूस

पलामू : चैत्र नवरात्र के अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र महावीरी पताखा से सज गया है, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया। हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के दंगवार ओपी क्षेत्र में रामनवमी जुलूस धूम धाम से निकाली गई। इसे लेकर संपूर्ण दंगवार क्षेत्र महावीरी पताकों से सज गया। बड़े-बड़े महाबीरी झंडा से पूरा क्षेत्र राममय हो गया है। जय जय श्री राम के उद्घोष से आस पास का क्षेत्र गूंजता रहा।दंगवार के बस स्टैंड चौक, मुख्य बाज़ार रोड,सूर्यमंदिर आदि जगहों पर समिति द्वारा महाबीरी झंडा लगाया गया। विभिन्न अखाड़ा समिति के सौजन्य से पारंपरिक लाठी,डंडा, तलवार चलाकर एक से एक कला दिखाया गया।जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा पारंपरिक अस्त्र शस्त्र का परिचालन, झांकियों व महाबीरी झंडा का प्रदर्शन किया गया। लाठी,डंडे और तलवार से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले को रामनवमी पूजा समिति दंगवार के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुसैनाबाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा,अंचलाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, संतोष राम, दीपक कुमार गुप्ता, आजाद अंसारी,इंस्पेक्टर सह हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,हुसैनाबाद अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल, बाल संरक्षण सह महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी,दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे।