जपला मे रामभक्तों ने निकाली मंगलवारी जुलूस, जय श्रीराम के नारों से गूंजयमान हुआ क्षेत्र

पलामू जिला के जपला में मंगलवार को जपला महावीर भवन परिसर से जपला नगर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवारी बाइक जुलूस निकाली गई। वहीं जयश्रीराम के नारों से क्षेत्र गूंजयमान हो रहा है। यह जुलूस निकालकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के राम भक्तों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया। साथ ही इसमें शामिल होने वाले विभिन्न अखाड़ा समितियों से बाइक रैली निकालकर संपर्क करते हुए सभी अखाड़ा समितियो से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने अखाड़ा से निकालकर गांधी चौक पर चारों दिशाओं से आने वाले जुलूस का मिलान करते हुए महावीर जी मंदिर में आरती के बाद मंगलवारी जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ केसरी, संतोष कश्यप, गौतम कास्कार, पंकज गुप्ता, बीकू कश्यप राहुल केसरी,राजू सोनी, अक्षय कुमार, रवि चंदेल, धनंजय सोंडिक, पवन गुप्ता, संदीप सोनी, अंकुश कास्कार, शंभू सौंडिक, आशु कुमार, प्रमोद कुमार विकास कास्कार सहित काफी संख्या में श्री राम भक्त शामिल थे।

Scroll to Top