
पलामू जिला के हुसैनाबाद शहर के जपला छतरपुर मुख्य सड़क के धरहरा जपला स्थित समता स्कूल परिसर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्सोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक संतोष मिश्रा एवं राहुल कुमार चौहान ने किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के रंगारंग एवं मनोरंजक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अविनाश वर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव सतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री आनंद कुमार, अनुशासन पदाधिकारी वीरेंद्र दुबे, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन छतरपुर इकाई से श्री सुनील मिश्रा, हुसैनाबाद इकाई से जितेंद्र प्रसाद, निरंजन प्रसाद, कृष्ण कुमार तिवारी, हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रामेश्वर राम उर्फ छठन, अधिवक्ता श्री आलोक कुमार सिन्हा, श्री संतोष सोनी, डॉक्टर मलय राय, पत्रकार डॉक्टर सत्येंद्र कुमार चंदेल, न्यूज़ 11 भारत से विकास कुमार, धनंजय कुमार, विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फिता काटकर किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मंच से बाल कलाकारों ने क्षेत्रीय एवं विविध तरह के गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से सामाजिक सरोकार से संबंधित प्रेरणादाई संदेश दिए। विशिष्ट अतिथि अविनाश वर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य अक्षय कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के समुचित विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर आयोजित होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें अथक मेहनत भी करनी चाहिए। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी, डायरी, बैग इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक विनोद चौधरी, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल, प्रियंका देवी, दशरथ कुमार, रिमझिम देवी ,प्रियंका देवी, सानिया खातून, प्रियंका देवी ,सुभाष कुमार शकुंतला देवी, बबिता देवी, सारिका कुमारी , रीना देवी, उम्म जहरा, मुकेश कुमार,नंदू प्रजापति, अनूप पांडे एवं परिचारिका विमला कुंवर एवं सैकड़ो छात्राओं भी उपस्थित थे