
विकास कुमार/News27Dsr
पलामू: राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कुल नौ महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने जिन सड़कों का शिलान्यास किया, सभी सड़क करीब बीस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली है। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को फूल माला देकर स्वागत किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ राजनीति करने में विश्वाश रखते हैं। उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता है। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर आगे बचे सभी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र भवन, स्कूल भवन, पुल, पुलिया के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों को हाई स्कूल कराने का करेंगें। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को दो भेंटीलेटर रहित एम्बुलेंस दे कर अस्पताल के समक्ष सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया।