जपला रेलवे लाइन पर मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या की आशंका

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जपला चौबे के समीप रेलवे लाइन पोल संख्या 364/12 के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला है. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पहचान कराने का प्रयास किया. अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है है कि आस-पास का व्यक्ति हो सकता है. वह ब्ल्यू लूंगी व टी शर्ट पहना हुआ है. थाना पुलिस ने आरपीएफ पोस्ट जपला को भी सूचना दे दिया है. हुसैनाबाद थाना के एएसआई मनोहर प्रजापति दलबल मौजूद है. प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.

Scroll to Top