पथरा पंचायत के मुखिया ने हुसैनाबाद एसडीओ व बीडीओ को दिया आवेदन

पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान ने एसडीओ गौरांग महतो एवं बीडीओ सुनील वर्मा को लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है की साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए आवास के अपात्र लोगों के द्वारा दर्जनो महिलाओं को गुमराह कर मेरे खिलाफ आवास से संबंधित शिकायत की जांच करने की मांग हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, एसडीओ गौरांग महतो एवं बीडीओ सुनील वर्मा से की गई है जो बेबुनियाद एवं निराधार है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले में कई लोगों ने पूर्व में अपने परिजनों के नाम पर आवास का लाभ लिया है एवं पुनः लाभ लेने के लिए विरोधियों द्वारा मुझे परेशान करने के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मौके पर हुसैनाबाद प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष नरेश पासवान, दंगवार पंचायत के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, योगेंद्र सिंह, मुखिया सुदामा यादव, मुखिया विनोद कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विजय राम, अशोक यादव, शिव शंकर यादव, विमलेश पासवान, मनोज भारती मौजूद थे।

Scroll to Top