
IND vs NZ Final Match.. @IND won by 4 Wickets!
News27Dsr: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने दुबई में इतिहास रचते हुए 12 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, जबकि रोहित और विराट कोहली के करियर का यह चौथा आईसीसी टाइटल बना. भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का टारगेट दिया था. भारत ने न्यूजीलैंड को 49 ओवर में 4 विकेट से हरा दिया. लास्ट शॉट रविन्द्र जडेजा के बल्ले से चौका निकला. आपको बताते चले कि साल 2000 में न्यूजीलैंड की टीम और भारत की टीम दोनों आमने-सामने थी और उस वक्त न्यूजीलैंड ने आईसीसी ट्रॉफी जीत हासिल की थी.